सोना और चांदी में बढ़त




स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना 230 रुपये की बढ़त के साथ 32,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 250 रुपये की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,259.12 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 14.72 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 230-230 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,230 रुपये और 32,080 रुपये प्रति इस ग्राम पर पहुंच गया।

आठ ग्राम की गिन्नी 25,000 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर 250 रुपये की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 236 रुपये की बढ़त के साथ 37,494 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

For more update about commodity market, contact us on Whats App 9589013659  

No comments:

Post a Comment

IPCA LABS Q3 PROFIT REPORT

Ipca Laboratories has reported a whopping 51.7 percent on year increase in third quarter profit to Rs 160.2 crore, driven by strong ope...

Search This Blog